Amazon

एलआईयू विभाग में तैनात सिपाही की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, विभाग के 30 कर्मचारी हुए क्वारैंटाइन

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मेंसदर कोतवाली में स्थितएलआईयू विभाग में तैनात सिपाही की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली में मचा अफरा तफरी मच गई है। आनन फानन मेंकोतवाली को सैनिटाइज करने के बाद पुलिस एवं एलआईयू के 30 कर्मचारियों को क्वारैंटाइनकिया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी कोतवाली को सेनेटाइज करवाया गया है।

वहींजिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में 63 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 95 प्रतिशत मामले सदर इटावा में पाये गए। जिले में28 कोरोना संक्रामित अब तक ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत ही चुकी है।

जानकारी के मुताबिक टावा सदर कोतवाली में रात उस समय हड़कंप कट गया जब सूचना मिलती है कि कोतवाली के एल आई यू विभाग में तैनात आरक्षी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है दो दिन पहले आरक्षी ने अपने विभाग के इंस्पेक्टर को बताया था कि उसे बुखार और खांसी की शिकायत हो रही है जिसके बाद कोविड का टेस्ट कराने की सलाह दी गई जिसके बाद टेस्ट कराया गया था।

सिपाही की आज रिपोर्ट आई जिसमें वह संक्रमित पाया गया
आज जब रिपोर्ट आई तो कोतवाली में अफरा तफरी मच गई आनन फानन में कोतवाली में नगरपालिका से टीम बुला कर सैनिटाइजेशन कराया गया एलआईयू कार्यालय में कुल 22 लोग तैनात तो वहीं सदर कोतवाली में दर्जन भर से ज़्यादा सिपाही और कई दरोगा तैनात हैं। जिसके बाद कोतवाली एवं एलआईयू विभाग से 30 लोगों को सुंदरपुर शेल्टर होम में क्वारैंटाइन किया गया है जहां से इन सभी का भी कोविड का सेम्पल लिया जायेगा और सिपाही किस किस के सम्पर्क में आया इसकी भी जानकारी ली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के इटावा में एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद 30 पुलिसकर्मियों को क्वारैंटाइन कराया गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLqBvx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments