Amazon

अवैध कटान के आरोप में बसपा नेता गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पिटाई का आरोप लगाकर पथराव किया, दो जीप क्षतिग्रस्त, दरोगा लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के पूराकलां थाना क्षेत्र में वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने अवैध कटान के आरोप में बसपा के एक सेक्टर अध्यक्ष को पकड़ लिया। लेकिन, उसकी अचानक हालत बिगड़ गई, जिस पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस जीप को रास्ते में रोककर हंगामा करते हुए पथराव कर दिया। जिससे दो सरकारी जीप क्षतिग्रस्त हो गई। इस केसमें एक उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, बसपा नेता को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बसपा नेता भी मामला दर्ज करते हुए हंगामा करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई शुरू की गई है।

दरअसल, बुधवार शाम वन विभाग के वन रक्षक ने थाना पुराकलांपुलिस को सूचना दी कि एवनी वन बीट में कुछ लोग चोरी से लकड़ी काट कर ट्रैक्टर से ले जा रहे हैं। जिसके बाद उप निरीक्षक सुनील त्रिपाठीमौके पर पहुंचे और उन्होंने लकड़ी ले जाते एक ग्रामीण को पकड़ लिया।उसकी पहचान बसपा नेता दयाली अहिरवार के रुप में हुई।पुलिसउसे थाने लेकर आ रहीथी, तभी उसकी तबियत बिगड़ गई तो उसे उपनिरीक्षक जीप से उपचार के रात 9 बजे तालबेहट लेकर आ रहे थे।लेकिन ग्राम सुनोरी के निकट तमामपुरुषव महिलाओंने जीप को जबरन रोक लिया और मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामेकी सूचना मिलने पर क्षेत्रधिकारी तालबेहट, कोतवाली तालबेहट, थानाध्यक्ष जखोरा, थानाध्यक्ष वार मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते कोतवाली तालबेहट व थाना जखोरा की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। इधर पुलिस ने बसपा नेता दयाली अहिरवार को उपचार के लिए तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहांसे सीटी स्कैन के लिए झांसी रेफर किया गया।

बेहोश बसपा नेता दयाली अहिरवार।

उधर,दयाली के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट काआरोप लगाते हुए बताया कि दयाली बसपा कासेक्टर अध्यक्ष है।वह बुधवार को शाम को जलाैनी लकड़ी लेकर आ रहे थेतो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में ले जाकर बेहरमी से पिटाईकी। जिससे वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।बसपा नेता पर वन रक्षक की तहरीर परथाना पुराकलां में मामला दर्ज कराया किया गया है। इधर, क्षेत्रधिकारी तालबेहट देवेंद्र सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सुनील त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया है और कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर ललितपुर की है। यहां बसपा नेता की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y17gj8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments