ऑनर ने चीन में अपनी प्ले 4 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें प्ले 4 और प्ले 4 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। पंच होल डिस्प्ले डिजाइन वाले दोनों फोन में 5G कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। खास बात यह है कोरोना संकट को देखते हुए कंपनी ने ऑनर प्ले 4 प्रो का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें डेडिकेटेड इंफ्रारेड (IR) सेंसर दिया गया है। सेंसर बैक पैनल पर लगा है जो शरीर का सटीक तापमान मापता है। वर्तमान समय में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित होगी क्योंकि शरीर के तापमान का अचानक बढ़ना कोविड-19 का शुरुआती लक्षण माना जाता है।
ऑनर प्ले 4 और ऑनर प्ले 4 प्रो: चीन में कीमत
- चीन में ऑनर प्ले 4 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जबकि ऑनर प्ले 4 प्रो का सिंगल वैरिएंट बाजार में उतारा गया है।
- ऑनर प्ले 4 के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 19100 रुपए है जबकि 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21200 रुपए है। यह मैजिकल नाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और आईलैंड इल्युशन कलर में अवेलेबल है।
- ऑनर प्ले 4 प्रो के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 30800 रुपए।
- ऑनर प्ले 4 प्रो स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन जिसमें डेडिकेटेड इंफ्रारेड (IR) सेंसर मिलता है में भी 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है की कीमत 31800 रुपए है।
ऑनर प्ले 4 स्मार्टफोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-सिम (नैनो) ऑनर प्ले 4 में मैजिक यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉइड 10 चलाता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 386ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.81-इंच फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर से लैस है, जो माली G57 MC4 GPU के साथ आता है। इसमें 8GB तक LPDDR4x रैम है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.89 लेंस, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 वाइड-एंगल लेंस और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 लेंस मिलेंगे। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर है।
- ऑनर प्ले 4 में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाइप- C और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, गायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
- फोन में 4300mAh की बैटरी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑनर प्ले 4 प्रो स्मार्टफोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-सिम (नैनो) ऑनर प्ले 4 प्रो मैजिक यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलाता है और इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
- फोन एक ऑक्टा-कोर हुआवे हाईसिलिकॉन किरिन 990 SoC द्वारा संचालित है, जिसे माली-जी 76 जीपीयू और 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
- इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 40-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है जिसमें f/2.0 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
- इसके स्पेशल एडिशन में एडिशनल IR सेंसर है। यह 0.1 डिग्री सेल्सियस की सटीकता तापमान मापता है।
- ऑनर प्ले 4 प्रो में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन पर कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS / A-GPS, NFC, और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं।
- इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- फोन में 4200mAh की बैटरी दी है जो बंडल किए गए चार्जर के माध्यम से 40W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Wn3ny
via IFTTT
0 Comments