Amazon

5 संक्रमित मिलने के बाद यूपी 112 बिल्डिंग में 48 घंटे तक काम बंद रहेगा, पूरी इमारत को सैनिटाइज किया जाएगा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी की वजह से पुलिस विभाग कायूपी डायल 112 मुख्यालय की सेवाएं 48 घंटे तकप्रभावित रहेंगी। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद 30 सैम्पल की जांच की गई, जिसके बाद पांच नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद यूपी 112 के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज कॉल सेंटर में आपात कॉल में कॉल अटेंड करने का फैसला लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि इमरजेंसी में यूपी 112 नंबर नहींमिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या 1073 नम्बर डायल कर लोग पुलिस कीमदद ले सकतेहैं। हालांकि 112 तकनीकी टीम के सर्वर एरिया बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

एडीजी असीम अरुण ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोग तकनीकी टीम के हैं जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। सभी संक्रमितों के उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है।सीएमओ लखनऊ की सलाह के अनुसार 48 घंटे के लिए बिल्डिंग को बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा। इन 5 व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी।

एडीजी ने कहा- दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। शाम की शिफ्ट में काम करने वाली कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे। 48 घंटे के लिए भवन से सभी व्यक्तियों को बाहर रखा जाएगा। नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराएं। नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। वैसे शुरू से ही यह दिन में रोज 3 बार सैनिटाइजेशन किया जाता रहा है।

यहां मिलेगी मदद
Twitter: @112UttarPradesh / Call 112
Facebook page: @112UttarPradesh / Call 112
Instagram: @112UttarPradesh / Call 112
व्हाट्सएप नंबर 7570000100 और 7233000100 पर भी मदद ले सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डायल 112 की बिल्डिंग में पांच नए संक्रमित मिलने के बाद अगले 48 घंटे तक काम ठप रहेगा। पूरी इमारत को सैनिटाइज किया जाएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hKy4gK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments