Amazon

सभी रिकॉर्ड टूटे; एक दिन में 502 नए मरीज सामने आए, 12 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों का सरकार ने कराया सर्वे

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 502 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पास जा पहुंची है। कोरोना महामारी की चपेट में आकर प्रदेश में अभी तक 257 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 9733 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गए। अधिकारियों ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,163 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी की जांच हो रही है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 3828 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अबतक 5648 लोगों उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अधिकतम नमूनों की जांच की गई। कुल 12,589 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांचे गए। प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत गुरुवार को ही पांच पांच सैंपल के 1,036 और 10-10 नमूनों के 167 पूल लगाए

मौजूदा समय में प्रदेश में 1352 हॉटस्पॉट सक्रिय: वर्तमान समय में प्रदेश में 1352 एक्टिव हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट ज़ोन हैं। उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 113121 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं। उत्तरप्रदेश में अब तक कुल 3,44,717 सैम्पलों की जांच की गई। जिनमें 3,32,126 जाँच रिपोर्ट निगेटिव व 9733 पॉजिटिव पायी गयी, 2858 सैम्पलों का रिपोर्ट आना बाकी है। उत्तरप्रदेश में अब तक कुल 9733 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। पूरे उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के 3828 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 147563 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 481851 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 7939 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

  • एक दिन में रिकॉर्ड 502 संक्रमित मिले : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 502 जो नए रोगी मिले हैं उनमें जौनपुर में 41, आगरा में 13, मेरठ में आठ, नोएडा में 51, लखनऊ में 18, कानपुर में 48, बिजनौर, गाजियाबाद में 19, फिरोजाबाद में 11, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में 13, रामपुर में 10, बाराबंकी में चार, अलीगढ़ में एक, हापुड़ में दो, बुलंदशहर में 10, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में एक, गाजीपुर में 16, अमेठी में तीन, आजमगढ़ में 17, मथुरा में 13, बागपत में 12, कन्नौज में 11, कुशीनगर, संभल में 10-10, देवरिया में नौ, प्रयागराज, हरदोई में 8-8, मैनपुरी, एटा, अंबेडकरनगर में 7-7, सुल्तानपुर, गोंडा, बरेली, चित्रकूट महाराजगंज में 6-6, इटावा, बहराइच, गोरखपुर, संतकबीरनगर में 5-5, प्रतापगढ़ में 4, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, श्रावस्ती, महोबा,शाहजहांपुर,कासगंज, बदायूं, औरैया, मऊ में दो-दो झांसी, पीलीभीत में तीन-तीन, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी में दो, सीतापुर, रायबरेली में एक-एक मरीज मिले हैं।
  • कोरोना पॉजिटिव पाए गए "9733" केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 928, गौतमबुद्धनगर में 609, मेरठ में 493, कानपुर नगर में 466, लखनऊ में 442, गाजियाबाद में 384, फिरोजाबाद में 304, सहारनपुर में 264, मुरादाबाद, जौनपुर में 249-249, बस्ती में 220, वाराणसी में 219, रामपुर में 197, अमेठी में 183, अलीगढ़ में 177, बाराबंकी में 168, बुलन्दशहर में 167, हापुड़ में 158, गाजीपुर में 154, आजमगढ़ में 143, सिद्धार्थनगर में 142, बिजनौर में 137, संतकबीरनगर में 135, अयोध्या में 128, संभल में 127, गोरखपुर में 122, देवरिया में 121,प्रयागराज में 117, मुजफ्फरनगर में 100, मथुरा, सुल्तानपुर में 97-97, हरदोई में 96, बहराइच में 95, कन्नौज में 88, प्रतापगढ़ में 87,अम्बेडकरनगर में 81, गोण्डा में 77, बागपत में 76, लखीमपुरखीरी में 75 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • इसके अलावा रायबरेली में 74, महाराजगंज में 73, अमरोहा व बरेली में 68-68, इटावा में 67, मैनपुरी में 65, चित्रकूट में 59, फतेहपुर में 55, बलिया में 53, मऊ में 52, शामली व एटा में 50-50, कौशाम्बी, पीलीभीत में 49-49, जालौन व फर्रूखाबाद में 48-48, बलरामपुर में 47, भदोहीं व झाँसी में 46-46, सीतापुर, कुशीनगर में 44-44, बदायूँ में 43, श्रावस्ती में 42, उन्नाव में 41, औरैय्या, शाहजहांपुर में 39-39, मिर्जापुर में 36, हाथरस में 35, बाँदा व चंदौली में 27-27, कासगंज में 23, कानपुर देहात में 21, महोबा में 14, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 8 व ललितपुर में 3 पेशेंट अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • 5648 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा में 777, मेरठ में 337, लखनऊ में 322, कानपुर नगर में 311, गौतमबुद्धनगर में 309, गाजियाबाद में 245,सहारनपुर में 223, फिरोजाबाद में 203, मुरादाबाद में 165, रामपुर में 157, बाराबंकी में 138, वाराणसी में 120, जौनपुर में 109, बुलन्दशहर में 101, अलीगढ़ में 88, हापुड़ में 85, सिद्धार्थनगर में 78, प्रयागराज में 73, गाजीपुर में 70, प्रतापगढ़ में 65, बिजनौर में 63, बहराइच में 62, रायबरेली में 61, मथुरा में 60, संभल में 58, संतकबीरनगर में 55, लखीमपुरखीरी में 53, गोण्डा में 50, अयोध्या में 48, बस्ती व कौशाम्बी में 47-47, सुल्तानपुर में 46, मुजफ्फरनगर में 45, पीलीभीत में 42 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
  • इसके अलावा जालौन में 41, शामली व सीतापुर में 39-39, अमरोहा, फतेहपुर में 35-35, देवरिया व बदायूँ में 34-34, अमेठी, बलरामपुर में 32-32, महाराजगंज में 30, गोरखपुर, कन्नौज,अम्बेडकरनगर में 29-29, इटावा, बलिया, बागपत, श्रावस्ती में 27-27, झाँसी, आजमगढ़, चित्रकूट व मैनपुरी में 26-26, बाँदा में 24, बरेली, हरदोई, मिर्जापुर, उन्नाव, औरैय्या, हाथरस में 22-22, फर्रूखाबाद में 21, शाहजहांपुर में 18, चंदौली व कासगंज में 15-15, मऊ में 12, एटा में 11, कानपुर देहात, महोबा में 08-08, भदोहीं, कुशीनगर में 07-07, हमीरपुर में 05 और सोनभद्र में भी 03 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 502 मामले समाने आए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहु्ंच गयी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gZwRlj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments