
लद्दाख के गलवन घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसको लेकर पूरे देश में चीन के प्रति आक्रोश है। साथ ही अब चाइनीज चीजों के बहिष्कार की लहर चल पड़ी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो जैसे52 चाइनीज मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है। सभी अफसरों व कर्मियों से स्पष्ट कहा गया है- अपने व अपने परिवार के मोबाइल से ये ऐपडिलीट कर दें। इससे डेटा चोरी की संभावना है।
यह आदेश यूपी एसटीएफ पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यशकी तरफ से जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए आईजी ने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है कि, अपने व परिवार के मोबाइल फोन से तत्काल ये ऐप हटा दें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इन ऐप्स को इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। इन ऐप द्वारा व्यक्तिगत व अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना जताई गई है। राज्य में किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा सबसे पहले यह कार्रवाई की गई है।
गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंसजारी कर किया सचेत
सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे 52 ऐप की पहचान की है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। एजेंसियों की ओर से सरकार से अपील की गई है कि चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐपको ब्लॉक कर दिया जाए या भारतीयों को इन ऐप के इस्तेमाल नकरने की सलाह दी जाए।एजेंसियों की दलील है कि इन 52 चीनी ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। यह ऐप भारतीयों का डाटा बड़े पैमाने पर देश से बाहर भेज रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि चाइनीज डिवेलपर्स की ओर से तैयार या चाइनीज लिंक्स वाले ऐप का इस्तेमाल स्पाइवेयर या अन्य नुकसान पहुंचाने वाले वेयर के रूप में हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है उसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल हैं।
इन ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया गया-

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egge2N
via IFTTT
0 Comments