Amazon

पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, एडीजी जीआरपी ऑफिस में तैनात ड्राइवर संक्रमित मिला

राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है।बीते 24 घंटे में 296 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 27 मरीज नोएडा में मिले। वहीं, लखनऊ में जीआरपी के 9 जवानों समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद पुलिस लाइन खाली करा दी गई है। बता दें अब तक जीआरपी के 27 सिपाही संक्रमित हैं। वहीं, राज्य में अब तक 8,362 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2,288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। सोमवार को 4मरीजों की मौत हुई। इनमें मेरठ में 2, नोएडा और अलीगढ़ में एक-एक मरीज की जान गई। अब तक राज्य में 222 लोग कोरोना से मर चुके हैं।

लखनऊ में जीआरपी बैरक खाली कराई गई

जीआरपी जवानों में संक्रमण की पुष्टि के बादचारबाग के पास स्थित पुलिस लाइन की बैरकों कोपूरी तरह खाली कराया गया। सिर्फ आवासीय परिसर में परिवार रह रहे हैं। एडीजी जीआरपी के स्टाफ अफसर का ड्राइवर भी करोना पॉजिटिव मिला हैं। एहतियात के तौर पर जीआरपी मुख्यालय भी 48 घंटे के लिए बंद कराया गया। मुख्यालय बंद कर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। पुलिस सिग्नेचर बिल्डिंग जीआरपी हेड क्वार्टर है। करोना के चलते जीआरपी पुलिस लाइन से लेकर हेड क्वार्टर तक बंद रहेगा। सिर्फ जीआरपी का कंट्रोल रूम काम करेगा। जवानों कोसरदार पटेल डेंटल कॉलेज में क्वारैंटाइन किया गया।

24 घंटे में सबसे ज्यादा 27 केस नोएडा में मिले

बीते 24 घंटे में नोएडा में 27, गोरखपुर, संतकबीरनगर में 24-24, बस्ती में 17, आजमगढ़ 16, लखनऊ में 13, मेरठ में 12, मुरादाबाद, मैनपुरी 10-10, सिद्धार्थ नगर, आगरा में 9-9, संभल में 8, कुशीनगर, अलीगढ़ में 7-7, मुजफ्फरनगर, बलिया में 6-6, वाराणसी, हाथरस, झांसी में 5-5, गाजियाबाद, भदोही, इटावा, बुलंदशहर, अंबेडकरनगर में 4-4, कानपुर नगर, प्रयागराज, देवरिया, महाराजगंज, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, फतेहपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर में 3-3, गाजीपुर, अमेठी, बहराइच, सुल्तानपुर, गोंडा, उन्नाव, एटा, कासगंज में 2-2, मऊ, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, बागपत, बदायूं, जालौन, कौशाम्बी, कन्नौज, लखीमपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, जौनपुर में 1-1 मरीज मिला।

कोरोना का जिलेवार विवरण

आगरा में 890, गौतमबुद्धनगर में 484, मेरठ में 449, लखनऊ में 399, कानपुर नगर में 372, गाजियाबाद में 328, फिरोजाबाद में 273, सहारनपुर में 255, मुरादाबाद में 234, वाराणसी में 193, जौनपुर में 183, रामपुर में 179, बस्ती में 191, बाराबंकी में 159, अलीगढ़ में 160, हापुड़ में 148, बुलन्दशहर में 128, सिद्धार्थनगर में 123, अयोध्या में 116, गाजीपुर में 126, अमेठी में 148, आजमगढ़ में 111, संभल में 110, संतकबीरनगर में 106, गोरखपुर में 104, बिजनौर में 101, प्रयागराज, देवरिया में 95-95 हैं। सुल्तानपुर में 90, बहराइच में 87, मुजफ्फरनगर में 81, प्रतापगढ़ में 78, मथुरा में 77, रायबरेली में 72, महाराजगंज में 64, लखीमपुरखीरी में 69, अम्बेडकरनगर में 66, गोण्डा में 65, अमरोहा में 61, कन्नौज में 60, बलिया, बरेली में 56, इटावा में 55, फतेहपुर में 54, हरदोई में 53, मैनपुरी में 52, कौशाम्बी में 49, पीलीभीत व शामली में 46-46, भदोहीं, बागपत में 43, जालौन में 44-44, झाँसी, सीतापुर में 42-42, बदायूं, बलरामपुर में 41-41, चित्रकूट में 38, फर्रूखाबाद व उन्नाव में 37-37, एटा, मिर्जापुर में 34-34, हाथरसमें 33, श्रावस्ती में 32, मऊ, औरैय्या में 29-29, शाहजहांपुर में 26, बांदा में 25, कुशीनगर में 24, चंदौली में 22, कानपुर देहात, कासगंज में 20, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5 व ललितपुर में 3 पेशेंट अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

डिस्चार्ज हुए मरीजों का जिलेवारविवरण

आगरा में 769, कानपुर नगर में 306, लखनऊ में 301, मेरठ में 315, गौतमबुद्धनगर में 283, सहारनपुर में 213, गाजियाबाद में 214, फिरोजाबाद में 200, मुरादाबाद में 160, बाराबंकी में 131 हैं। वाराणसी में 117,रामपुर में 106, जौनपुर में 88, बुलंदशहर, अलीगढ़ में 84-84 हापुड़ में 75, गाजीपुर में 68, प्रयागराज में 64, बहराइच में 62, बहराइच में 62, बिजनौर में 61, रायबरेली में 58, संभल में 55, मथुरा में 52, प्रतापगढ़ में 43, बस्ती, सिद्धार्थनगर में 42, कौशाम्बी में 41, लखीमपुरखीरी में 40, सीतापुर, जालौन,अयोध्या में 39, गोण्डा में 38, शामली, संतकबीरनगर में 36-36, पीलीभीत, अमरोहा में 34, बदायूँ में 33, बलरामपुर में 30, अमेठी में 29, मुजफ्फरनगर में 28, देवरिया में 27, बागपत, झांसी, सुल्तानपुर में 26, मैनपुरी, महाराजगंज,वकन्नौज में 25, अम्बेडकरनगर में 24, बांदा में 23,मिर्जापुर में 22, श्रावस्ती, हाथरस, फतेहपुर में 20-20, औरैय्या, हरदोई, चित्रकूट, गोरखपुर में 19-19, फर्रूखाबाद में 18, बरेली में 17, चंदौली, आजमगढ़ में 14, कासगंज में 13, बलिया में 12, उन्नाव में 11, शाहजहांपुर, एटा में 10, भदोही-7,कुशीनगर, कानपुर देहात, इटावा में 6-6, हमीरपुर में भी 4, महोबा, सोनभद्र में 3 और मऊ में 2, कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं।

अभी तक कोरोना से कुल 222मौतें हुईं

आगरा में 41, मेरठ में 29, अलीगढ़ में 16, फ़िरोज़ाबाद में 13, मुरादाबाद में 12, कानपुर नगर में 11, गौतमबुद्धनगर में 07, संतकबीरनगर, मथुरा, गोरखपुर में 6-6, झांसी, एटा, गाजियाबाद, वाराणसी, बस्ती, लखनऊ में 4-4, जौनपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर में 03-03, हापुड़, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, आजमगढ़, बरेली, जालौन, मैनपुरी, चित्रकूट, उन्नाव, कुशीनगर में 02-02 बाराबंकी, देवरिया, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, अमरोहा, महाराजगंज, इटावा, बागपत, फर्रूखाबाद श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा, ललितपुर में 01-01 कोरोना ग्रसित की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में करीब 22 लाख प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों से आए हैं। यूपी में अब तक 8,362 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2,288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। अब तक राज्य में 222 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AzDhqk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments