Amazon

कॉन्टेक्टलेस टिकट चेकिंग प्रणाली की शुरुआत, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए रेलवे ने शुरू किया नया प्रयोग

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही एक मात्र उपाय है। रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग के दौरान लगने वाली भीड़ को रोकने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने नया तरीका खोज निकाला है। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अब रेलवे ने संपर्क रहित टिकट जांच सुविधा की शुरुआत की है।

अधिकारियों का कहना है कि यह नई प्रक्रियाठीक वैसे ही है जैसेएयरपोर्ट पर बोर्डिंग होती है। इसके तहतस्टेशन पहुंचने वालेयात्रियों को पहले चार नए चेक-इन काउंटरों के साथ एक बोर्डिंग हॉल में ले जाया जाता है। ये काउंटर पूरी तरह से संपर्क रहित हैं।

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बने चारों काउंटर पर पहले यात्रियों के टिकट की जांच क्यूआर कोड के माध्यम से की जाती है। यात्रियों को अपना टिकट और आईडी कैमरे के माध्यम से रेलवे के कर्मचारियों को दिखाना होगा। यह डुअल डिस्प्ले द्वारा यात्री और टिकट चेकिंग स्टाफ दोनों को दिखाई देगा।

कॉन्टैक्टलेस टिकट चेकिंग से बनी रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग
रेलवे का कहना है कि तकनीक के इस्तेमाल से कर्मचारियों और यात्रियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसके अलावा कॉन्टैक्टलेस टिकट चेकिंग सुविधा ट्रेन में खाली बर्थ की पहचान करने में भी मदद करती है जो यात्रियों को बर्थ की बेहतर उपलब्धता के लिए अगले स्टेशन पर भेज दिया जाता है।

स्टेशन पर प्रवेश के साथ ही होगी थर्मल स्क्रीनिंग
स्टेशन के भीतर घुसने के साथ ही पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है, उसके के बाद बोर्डिंग प्रक्रिया होती है। अगर थर्मल स्क्रीनिंग में कोई यात्री अनफिट पाया जाता है तो उसे स्टेशन के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें कि 1 जून को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर क्यूआर कोड आधारित टिकट स्कैनिंग की सुविधा शुरू की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर प्रयागराज की है जहां अब रेलवे की तरफ से संपर्क रहित टिकट जांच सुविधा की शुरुआत की गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V1PjAx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments