Amazon

विधायक अदिति सिंह एवं राकेश सिंह के खिलाफ कांग्रेस पहुंची हाइकोर्ट, कहा- सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को करें निर्देशित

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस के दो विधायकों कांग्रेस की अदिति सिंह एवं राकेश सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगाहै। मामले की अगली सुनवाई14 जुलाई को होगी। दरअसल, कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने अलग-अलग याचिका दायर कर अदालत से मांग की है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को निर्देशित करेंकि याची की अर्जियों को शीघ्र निस्तारित करें।

यह आदेश जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल एवं जस्टिस दिनेशकुमार सिंह की बेंच ने कांग्रेस की एमएलए आराधना मिश्रा की ओर से दो अलग अलग दायर रिट याचिकाकाओं पर पारित किया। इस मामले में याची के वकील के सी कौशिक का तर्क था कि अदिति एवं राकेश 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनकर विधानसभा पंहुचे थे, किन्तु बाद में उन्होंने पार्टी विरेाधी गतिविधियां प्रारम्भ कर दी।

उन्होंने अदालत को बताया कि इसके बाद उनकी विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने के लिए स्पीकर के सामने अर्जी दी गई और कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की नजीर है कि सदस्यता समाप्त करने वाली अर्जियां तीन सप्ताह के भीतर निस्तारित कर दी जाएं। किन्तु इस मामले में तीन माह बीतने के बाद भी स्पीकर ने अर्जी नहीं निस्तारित किया है। याचिका में मांग की गई है कि स्पीकर को आदेश दिया जाए कि याची की अर्जियां स्पीकर शीघ्र निस्तारित करें।

दोनों विधायकों का रुख कांग्रेस के खिलाफ

रायबरेली सदर की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के सुर अपने दल के खिलाफ हो गए हैं। रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की पुत्री अदिति सिंह को वर्ष 2017 में चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेस ने अपनी जमीन मजबूत की थी, लेकिन अब निगाहें अदिति सिंह के अगले कदम पर टिकी हैं। उम्मीद यही है वह भाजपा का दामन थामेंगी।

वहीं, रायबरेली की ही हरचंदपुर सीट से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह भाजपा में शामिल हो चुके एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के सगे भाई हैं। वह अब तक पर्दे के पीछे से भाजपा का साथ दे रहे थे लेकिन, अब वह खुलकर भाजपा के समर्थन में आ गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रायबरेली से कांग्रेस के दोनों विधायक राकेश सिंह और अदिति सिंह को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YVrWcG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments