Amazon

सेना के जवान की जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा किया, प्रशासन के कोरे आश्वासन से आहत परिवार समेत धरने पर बैठा

उत्तर प्रदेश मेंअमेठी जिले के संग्रामपुर थाने केकनू केवलापुर गांव में दबंगों ने सेना के एक जवान की जमीन पर ही कब्जा कर उसकेबीवी-बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है।इससे आहत जवान शुक्रवार को परिवार संग अमेठी तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गया। प्रशासन के कोरे आश्वासन और धमकी से तंग सेना केइस जवान की आंखें उस समय छलक आईं जब वह मीडिया को आपबीती सुना रहा था।हालांकि प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, केवलापुर गांव के निवासीबृजेश कुमार दुबे भारतीय सेना में तैनात हैं। गुरुवार को पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अमेठी तहसील में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने मीडिया से कहा-डेढ़ साल पहले मैंने एक जमीन बैनामा लिया था। जिसकी सरकारी पैमाइश कराकर अपना छप्पर रखा था। एससीएसटी के सात से आठ लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, हमारी जमीन परकब्जा कर लिया और वहां जाने से मना कर रहे हैं।

बीवी और बच्चों को मारने की धमकी दे रहे दंबंग
जवान ने बताया कि दबंग लोग हमारी बीवी और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हम क्या करें? हम डीएम को एप्लीकेशन दे चुके है। एसडीएम से दो बार मिल चुके और आज तीसरी बार आया हूं। एसओ और सीओ से भी मिल चुका। आश्वासन मिला की राजस्व की टीम जाए तभी कब्जा कराऊंगा। राजस्व टीम बोलती है। आप सिविल कोर्ट जाईए।जवान ने बताया कि मैं बार्डर पर ड्यूटी करता हूं लेकिन यहां प्रशासन हमारी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।

एसडीएम अमेठी से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जवान ने 6 महीना पहले जमीन ली थी। उस पर गांव के किसी व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। जवान को कब्जा नहीं मिला है। इस बाबत राजस्व टीम और पुलिस टीम को मौके पर पैमाइश के लिए भेजा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेठी कोतवाली परिसर में धरने पर बैठा सेना का जवान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UZE2Ar
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments