Amazon

20 घंटे के अंदर राजेंद्र हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, बहन और भाइयों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार शाम हुई मारपीट के बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। करीब 20 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लियाहै। इसमें एक महिला भी शामिल है।

एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें राजेंद्र (35) की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में मृतक के भाई लालाराम की तहरीर पर गांव के श्रवण कुमार उसका भाई लालबाबू और बहन लालती कुमारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इन सबकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी, जिन्हें आज थाना क्षेत्र के रहीमगंज चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

तालाब में मिट्‌टी डालने को लेकर हुआ था विवाद

एसपी ने बताया-नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे ब्रह्मचारी मजरे बिरनावां गांव में गुरुवार शाम राजेन्द्र कुमार व कृष्णानन्द के बीच घर के सामने तालाब में मिटटी डालने को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी तूल पकड़ गई थी कि विपक्षी ने हमलावर होते हुए कुल्हाड़ी से राजेन्द्र 35 पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी।

राजेन्द्र कुमार की मौत की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचने के बादछानबीन किया था। यह बात सामने आई थीकि मृतक राजेन्द्र कुमार व कृष्णानन्द के बीच सहन के सामने तालाब को पाटने को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था। इसी को लेकर यह घटना हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रायबरेली में पुलिस ने हत्याकांडा का किया खुलासा।तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BoM3b7
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments