Amazon

शराब मिल में काम करने वाले श्रमिकों ने वेतन को लेकर किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को शांत करवाया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार को एक शराब मिल में काम कर रहे मजूदरों ने अपने वेतन को लेकर हंगामा कर दिया। मजदूरों का कहना है कि उन्हें जनवरी के बाद से ही अब तक मालिक ने वेतन नहीं दिया है। मामला उन्नाव के कोतवाली अंतर्गत शेखपुर का है। कम्पनी में काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि मंगलवार को ड्यूटी पर आने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को बुला लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अप्रैल में एक माह का वेतन मिला था।

मजदूरों ने मालिक पर लगाया वेतन न देने का आरोप

मजदूरों ने बताया कि इसके बाद कहा कि 15 तारीख को बोला की दुबारा वेतन दिया जायेगा। 15 अप्रैल को भी हमें वेतन नहीं मिला। यहां जितने लेबर काम कर रहे हैं सब भुखमरी की कगार पर हैं। किसी को भी वेतन नही दिया गया है।सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है तो तत्काल इन्स्पेक्टर को भेजा गया था। वहां लगभग 300 कर्मचारी हैं। अपने 50% कैपेसिटी से काम कर रहे हैं,लेकिन उनके पास अनुमति केवल डेढ़ सौ लोगों से काम कराने की है। मैनेजमेंट से बातचीत कर उसको क्लीयर कराया गया है। मजदूरों से कहा गया है कि आप लोग काम करिए आगे सैलरी 50% वो ट्रांसफर की जाएगी क्यूंकि अभी डेढ़ सो की कैपसिटी में काम किया जा रहा है। यह बात श्रमिकों को बता दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उन्नाव में फैक्टरी मालिक के खिलाफ हंगामा करते मजदूर। श्रमिाकों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eEF2l0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments