उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मंगलवार की सुबह बाइक व कार की आमने सामने से हुई टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि, दो घायल हुए हैं। जिनमें से एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा निवासी 30 वर्षीय सुमितपुत्र पूरन अहिरवार, 39 वर्षीय दिनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह , नेहरू नगर शिवानी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय दीपक पुत्र गुलाब कुशवाहा व पूरन पुत्र गनपत एक ही एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए सुबह साढ़े सात बजे घर से निकले थे। जब ये सभीराष्ट्रीयराजमार्ग 44 पर स्थित नवीन गल्ला मंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पासपहुंचे थे, तभी झांसी की ओर जा रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवारों चारों मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायलों कोजिला अस्पताल पहुंचाा। जहां,चिकित्सकों ने सुमित व दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पूरन की हालत गम्भीर होने पर उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि मृत हुए दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया व आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TZfbwn
via IFTTT
0 Comments