उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोनावायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए झांसी पुलिस का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो की फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी जमकर सराहना कर लोगों से वीडियो में दिखाए 14 टिप्स अपनाने की अपील की गई है। सोन सूद ने पुलिस के कार्य को भी जमकर सराहा।
कोरोनावायरस के संक्रमण में नौकरी करने वालों व आम नागरिक भूल करते हुए देखे जा रहे हैं।इसलिए पुलिस ने 14 पॉइंट में समझाने के लिए वीडियो-ऑडियो बनाया है। एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव बताते हैं कि मौजूदा समय लोग वीडियो ऑडियो देखकर ज्यादा समझते हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए, वेबसाइट, मोबाइल एप्प तो मौजूद हैं। लेकिन मौजूदा हालात में लोग वीडियो देखकर और सुनकर ज्यादा जल्दी समझते हैं और उनके दिमाग में वह बना रहता हैं। इसलिए 14 प्रमुख पॉइंट पर यह वीडियो बनाया गया है।
सोनू सूद की सराहना और कार्य से लोग हैं प्रभावित
मुम्बई में कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉक डाउन के बीच में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने में एक्टर सोनू सूद की सराहना हो रही। एसपी सिटी झांसी राहुल श्रीवास्तव बताते हैं कि, इसलिए इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने और समझाने के लिए उनसे निवेदन किया गया। जिसके बाद उन्होंने वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी।
वीडियो में कुछ ही घंटे में हुआ वायरल
वीडियो में महिला पुलिसकर्मियों ने लोगों को कई तरीके से कोरोना वायरस से बचाव जानकारियां दी हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही कई घंटों में ये वीडियो देश भर में लोकप्रिय हो गया। इस वीडियो को बनाने में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव की भूमिका अहम हैं।
ये वीडियो देश भर में जमकर शेयर होने के साथ लाइक भी हो रहा है। वीडियो को देखकर सोनू सूद ने भी अपना वीडियो जारी कर झाँसी पुलिस के इस वीडियो की सराहना की है। सोनू सूद ने कहा कि इस वीडियो पर अमल करने से आप अपने परिवार वालों को सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना की जंग जरूर जीत सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uh3QI3
via IFTTT
0 Comments