Amazon

24 घंटे में 1347 नए केस मिले; आज से 55 घंटे का प्रदेशव्यापी प्रतिबंध, अब मास्क नहीं लगाया तो 500 का जुर्माना लगेगा

कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजोंके बीच उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 55 घंटे का प्रदेशव्यापी प्रतिबंध लागू हो चुका है। यह 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा। दूध, सब्जी, राशन सब मिलेगा, लेकिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। गांवों-शहरों में बाजार, मंडियां और ऑफिस बंद रहेंगे। इसके अलावा, आज से मास्क न पहनने पर 100 रुपए की जगह 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 1347 नए केस मिले। इससे पहले 7 जुलाई को 1346 नए केस मिले थे। इसके साथराज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,451 हो गई है।

यह तस्वीर गाजियाबाद की है। यहां प्रदेशव्यापी प्रतिबंध सख्ती से लागू किया गया है। कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। सभी कार्यालय, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति है।


13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक यह व्यवस्था लागूरहेगी

  • प्रदेश के सभी कार्यालय और शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार, हाट, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।
  • स्वास्थ्य औरचिकित्सा सेवा समेत जरूरी सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्तिजारी रहेगी।
  • धार्मिक स्थल भी पहले की तरह खुले रहेंगे।
  • रेलवे और हवाई सेवाएं जारी रहेंगी।
  • ट्रेन से आने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए रोडवेज कीबसों की व्यवस्था की जाएगी।रोडवेज की अन्य सेवाओं पर प्रतिबंधित रहेगा।
  • हवाई अड्डों से यात्री अपने गंतव्य के लिएजा सकेंगे।
  • माल की ढुलाई करने वाले वाहनों का आवागमन भी जारी रहेगा।
  • राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर ढाबे खुले रहेंगे।
  • बड़े निर्माण कार्य भी जारी रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी औद्योगिक इकाइयां चालू रहेगी।
  • सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क भी अनिवार्य रूप से संचालित होंगी।

कोरोना टेस्टिंग बढ़ी तो बढ़ते जा रहे कोरोना केस
राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया किशुक्रवार को 24 घंटे में 38,006 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 889 रोगियों की मौत हुई है। अब तक कुल संक्रमितों का 65 फीसदी यानी 21,787 मरीज ठीक हो चुके हैं। 11,024 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

कानपुर में सबसे ज्यादा7 मरीजों की मौत
राज्य में बीते 24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। सबसे ज्यादा 7 मौत कानपुर में हुई हैं। इसके अलावा, लखनऊ में 3, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा और झांसी में 2-2, मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मथुरा, सुल्तानपुर, रायबरेली, हरदोई, जालौन, मिर्जापुर, हाथरस में एक-एक मरीजकी जान गई है। राज्य में अब तक कुल 10,74,112 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

यहां मिले 1347 नए मरीज
लखनऊ में 140, गाजियाबाद में 124, नोएडा में 87, बाराबंकी में 69, झांसी में 61, मेरठ में 59, वाराणसी में 50, देवरिया में 48, मुरादाबाद में 47, प्रयागराज में 45, बलिया में 33, अलीगढ़ में 31, बुलंदशहर में 29, बरेली में 25, संभल, मऊ में 24-24, आगरा में 21, गोरखपुर में 20, रामपुर, उन्नाव में 18-18, अयोध्या में 16, बस्ती, हरदोई में 15-15, बिजनौर, बहराइच, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद में 13-13, सीतापुर में 12, आजमगढ़ में 11, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर इटावा में 10-10, जौनपुर, हापुड़, भदोही 9-9, बदायूं, चंदौली, कुशीनगर में 8-8, सहारनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात में 7-7, मथुरा, लखीमपुर खीरी, बागपत, हमीरपुर में 6-6, मिर्जापुर में 5, पीलीभीत, ललितपुर में 4-4, गाजीपुर, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, फतेहपुर, शामली, बलरामपुर, मैनपुरी, कासगंज में 3-3, प्रतापगढ़, अमरोहा, जालौन, औरैया, एटा, शाहजहांपुर में 2-2, रायबरेली, अंबेडकरनगर, कौशांबी, बांदा, हाथरस, महोबा में 1-1 मरीज मिला।

यह तस्वीर लखनऊ की है। यहां शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुए प्रदेशव्यापी प्रतिबंध का असर देखने को मिल रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। यहां आने-जाने वाले लोगों की आईडी चेक की जा रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C0AZSf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments