Amazon

महाराष्ट्र एटीएस ने जिस गुड्डन त्रिवेदी और सोनू को पकड़ा उसे कानपुर पुलिस ने दी क्लीनचिट, कहा- दोनों पुराने साथी

उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद महाराष्ट्रएटीएस ने उसके दो करीबी अरविंद उर्फ गुड्डन राम विलास त्रिवेदी और सुशील कुमार उर्फ सोनू तिवारी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। लेकिन कानपुर पुलिस ने दोनों को क्लीन चिट दे दी है। प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि, गुड्डन और सोनू के दो जुलाई की रात हुए बिकरु गांव में शूटआउट में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस दोनों की भूमिका की तत्परता से जांच कर रही है। कानपुर पुलिस ने यह भी कहा है कि, गुड्डन और सोनू गैंगस्टर विकास दुबे के पुराने सदस्य हैं। कानपुर पुलिस ने गुड्डन और सोनू तिवारी को लेने के लिए मुंबई जाएगी या नहीं, अभी यह भी साफ नहीं हो सका है।


मोस्ट वांटेड की लिस्ट में था गुड्डन त्रिवेदी
दो जुलाई की रात हुए शूटआउट के बाद पुलिस ने 15 मोस्ट वांटेड की फोटोयुक्त सूची जारी की थी। उसमें गुड्डन त्रिवेदी की फोटो 8वें स्थान पर थी। उस पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।यूपी एसटीफ ने उसके रूरा स्थित घर पर दो बार दबिश भी दी थी। लेकिन शूटआउट के बाद से ही वह परिवार समेत फरार हो गया था। हालांकि, उसका नाम पुलिस की एफआईआर में शामिल नहीं था। लेकिन यूपी पुलिस के अलर्ट के बाद ही महाराष्ट्र एटीएस ने दबोचा है।

कानपुर पुलिस द्वारा जारी वांटेड की फोटो।

ऐसे चढ़ा था महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे
महाराष्ट्र एटीएस के अनुसार, एटीस की जुहू यूनिट को मुंबई और ठाणे में विकास के कुछ करीबियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने शनिवार सुबह ठाणे के कोलशेत रोड पर एक घर पर छापा मारा। यहां गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को गिरफ्तार किया है। 46 वर्षीय त्रिवेदी पर भी 2001 में यूपी के राज्यमंत्री संतोष शुक्ल की हत्या की साजिश का आरोप था।

गैंगस्टर विकास दुबे के साथ गुड्डन त्रिवेदी।- फाइल फोटो

शूटआउट के बाद सपा अध्यक्ष के साथ सामने आई थी तस्वीर
कानपुर देहात के कुढ़वा रूरा का रहने वाला गुड्डन रूरा से जिला पंचायत सदस्य है। उसकी पत्नी कंचन कुढ़वा गांव की प्रधान है। साल 1998 में वह विकास दुबे के संपर्क में आया था। 2001 तक वह विकास दुबे के बॉडीगार्ड के तौर दिखता था। कहा जाता है कि, गैंगस्टर के रसूख के बल पर ही उसने क्षेत्र में अपनी पैठ बनाई और जिला पंचायत सदस्य बन गया। बिकरू गांव में शूटआउट के बाद उसकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। यह भी कहा जाता है विकास दुबे के राजनीतिक कनेक्शन की पूरी जानकारी गुड्डन त्रिवेदी को है। हाल ही में उसने एक दुकान का उद्घाटन भी विकास दुबे से कराया था।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ गुड्डन त्रिवेदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कानपुर पुलिस द्वारा जारी वांटेड की फोटो। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3010FpR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments