वाराणासी।बीएचयू लैब से प्राप्त सोमवार शाम तक 1671 रिपोर्ट में से कुल 139 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वही आज होम आइसोलेशन में रह रहे 105 तथा अस्पताल में इलाज करा रहे 44 सहित कुल 149 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। जबकि बांस फाटक निवासी 42 वर्षीय मरीज की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, मलहैया टोला रामनगर निवासिनी 65 वर्षीया महिला व हूकूल गंज निवासिनी 50 वर्षीया महिला की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर निवासी 32 वर्षीय पुरुष की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में चार लोगों का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3232 हो गया है। जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 477 तथा अस्पताल में इलाज करा रहे 1223 सहित कुल 1700 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1466 है। जबकि 66 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
अकोड़ा, स्वास्तिक , अपार्टमेंट पुरानी चुंगी शिवपुर, क्रिश्चियन कॉलोनी शिव पुरवा सिगरा, नारायणपुर चौबेपुर, वरुणा कॉलोनी शिवपुर, कॉटन मिल कॉलोनी चौका घाट, शिवपुर, दारानगर नवापुरा, गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कारपोरेशन सेमलपुरा सातों महुआ, सुखधाम कॉलोनी जवाहर नगर दुर्गा कुंड, संजय नगर कॉलोनी आशापुर, नई बस्ती आशापुर, सरैया, पीएचसी तथा ईश्वर गंगी थाना जैतपुरा से है। यह सभी हॉट स्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DhdNjs
via IFTTT
0 Comments