अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में अब सिर्फ कुछ ही घंटे का समय बचा है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। इसी बीच अयोध्या में एसपीजी ने सुरक्षा संभाल ली है और शहर की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अयोध्या में 5 अगस्त तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है। वहीं, स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सोमवार आधी रात से रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया। सिर्फ अयोध्या की आईडी और यूपी 42 नंबर वाले छोटे वाहनों को ही छूट रहेगी। सोमवार को एसपी डॉ. चतुर्वेदी ने जारी बयान में कहा था है कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत समस्त वाहनों को अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन बहराइच, गोण्डा होते हुए आगे का सफर तय करेंगे। इसी प्रकार सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए भी वाहन भेजे जाएंगे।
अयोध्या आने वाले रास्तों पर कई जगह लगे बैरियर
वाहनों का रूट डायवर्जन करने के साथ ही जिले में चार स्टाॅपिंग पॉइंट बनाया गया है। इनमें टांडा-मया-अयोध्या मार्ग पर सेवागंज बैरियर, अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर यादवनगर तिराहा बैरियर, भीटी-गोसाईगंज-तारुन मार्ग पर चनहा चौराहा बैरियर और भीटी- हैदरगंज-अयोध्या मार्ग पर भीटी चौराहे का बैरियर शामिल है।
यहां रोके जाएंगे तीर्थ यात्री
बुधवार को अयोध्या में सामान्य लोगों के साथ तीर्थ यात्रियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों को जिले के स्टाॅपिंग पॉइंट पर रोका जाएगा और उन्हें देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटहरी, गंगा चिल्ड्रन अकादमी भीटी और रामलाल राम फेर इंटर कॉलेज सेवा गंज में रोका जाएगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन तीनों कालेजों का बुधवार की शाम तक के लिए अधिग्रहण कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3grpvqb
via IFTTT
0 Comments