Amazon

24 घंटे में 23 नए मरीज बढ़े; नौचंदी थाने का सिपाही संक्रमित मिला, अब तक यहां 2200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में हर दिन इजाफा हो रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,235 हो गई है। नए मरीजों में नौचंदी थाने का सिपाही भी शामिल है। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है।

अब तक 112 मरीजों की जान गई

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि, 635 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इसमें 23 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि, जिले में अब तब 1,815 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर लौटे हैं। इस समय केवल 292 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक यहां 112 मरीजों की मौत हुई है।

प्रेमपुरी में एक परिवार के चार लोग संक्रमित

पिछले 24 घंटे में मिले नए मरीजों में न्यू प्रेमपुरी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इसके अलावा सूरजकुंड में 04, मुल्तान नगर में एक ही परिवार के तीन लोग, अब्दुल्लापुर में 02, बुढाना गेट, कोणार्क कालोनी में 01-01 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, नौचंदी थाने का सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव आया है। शिवशंकर पुरी, कंकरेखड़ा, छुर गांव, दादरी गांव, धौलड़ी, माधवपुरम में 01-01 नए मरीज मिले हैं। पावर ग्रिड का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

16 क्षेत्र ग्रीन जोन में शामिल

जिले में पिछले 24 घंटे में 16 इलाकों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। ये वो इलाके हैं जहां पिछले 14 दिनों में एक भी नया कोरोना संक्रमित​ मरीज नहीं मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने इन इलाकों को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया है। इन इलाकों में शहर और देहात दोनों ही शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मेरठ की है। यहां नए मरीजों के संपर्क में आने वाले मरीजों की चेन की तलाश करायी जा रही है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33pT0oG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments