Amazon

24 घंटे में 4,473 नए मरीज बढ़े; 50 मरीजों की जान गई, पत्नी और बेटी समेत महारागंज के भाजपा सांसद कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। महराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी व बेटी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस समय वह परिवार के साथ दिल्ली में हैं। यह बात उन्होंने ट्वीट के जरिए बताई है। लिखा कि, उन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी कोविड 19 की जांच कराई। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कहा कि मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारैंटाइन कर लें और आवश्यकता के अनुसार अपनी जांच करा लें। बता दें कि सोमवार को 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 4,473 नए मरीज बढ़े हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हजार पार

इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,362 हो गई है। इस दौरान 50 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा कानपुर नगर में 07 रोगियों की जान गई है। अब तक प्रदेश में 55,393 मरीज ठीक हो चुके हैं। 40,191 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

8 जिलों में कोरोना के हालात बेकाबू

प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना के हालत बेकाबू हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा यहीं केस मिले हैं। लखनऊ में 507, कानपुर नगर में 415, वाराणसी में 194, गोरखपुर में 186, प्रयागराज में 166, बरेली में 142, आजमगढ़ में 127, बलिया में 108, झांसी में 102 रोगी सामने आए।

सबसे कम बागपत में रोगी मिले

मुरादाबाद में 90, गाजियाबाद में 88, गौतमबुद्धनगर में 79, जौनपुर में 66, मेरठ में 53, आगरा में 38, अलीगढ़ में 97, बुलंदशहर में 21, देवरिया में 94, अयोध्या में 16, हापुड़ में 21, बाराबंकी में 35, गाजीपुर में 30, शाहजहांपुर में 93, रामपुर में 78, हरदोई में 49, सहारनपुर में 53, संत कबीरनगर में 54, चंदौली में 28, संभल में 24, बस्ती में 29, मथुरा में 34, कन्नौज में 31, सिद्धार्थनगर में 38, मुजफ्फरनगर में 15, उन्नाव में 64, कुशीनगर में 89, पीलीभीत में 52, महाराजगंज में 25, गोंडा में 63, सुल्तानपुर में 14, मिर्जापुर में 29, इटावा में 46, फिरोजाबाद में 20, मैनपुरी में 23, बिजनौर में 19, अमरोहा में 92, रायबरेली में 34, बहाराइच में 62, भदोही में 23, बागपत में 02, सोनभद्र में 33, सीतापुर में 58, फतेहपुर में 50, मऊ में 22, लखीमपुर खीरी में 30, जालौन में 72, फर्रुखाबाद में 13, बदायूं में 70, प्रतापगढ़ में 53, अमेठी में 09, शामली में 13, औरैया में 43, कासगंज में 09, ललितपुर में 23, कौशांबी में 13, एटा में 12, हमीरपुर में 08, कानपुर देहात में 31, बांदा में 03, अंबेडकरनगर में 13, बलरामपुर में 05, महोबा में 07, चित्रकूट में 08, हाथरस में 07, श्रावस्ती में 10 रोगी मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मरीज 4473
24 घंटे में डिस्चार्ज 2036
आज तक डिस्चार्ज 55393
24 घंटे में मौत 50
आज तक मौत 1778
एक्टिव केस 40191

यहां गई 50 कोरोना संक्रमितों की जान

कानपुर नगर में 07, वाराणसी में 06, लखनऊ, लखीमपुर खीरी में 05-05, गोरखपुर, मेरठ में 04-04, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, बहराइच, फतेहपुर में 02-02, झांसी, जौनपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, शाहजहांपुर, रामपुर, सहारनपुर, बस्ती, हमीरपुर में एक-एक रोगी की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी वर्तमान में परिवार के साथ दिल्ली में हैं। उनका वहीं इलाज चल रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BUgDdp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments