उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां की कुल संख्या 2171 हो गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज के कई जूनियर डाक्टरों को कोरोना हुआ, वहीं निजी डाक्टर भी लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। शहर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और एक महिला डाक्टर भी संक्रमित मिले हैं।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि शनिवार को 769 सैंपलों को जांच के लिए भेजा। कुल 984 की जांच रिपोर्ट में 28 पाजिटिव मिले हैं। 27 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। इस प्रकार अब तक 1793 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में जिले में 282 एक्टिव केस हैं। 291 सैंपलों की जांच वेटिंग में है।
होम आइसोलेशन के लिए अप्लाई
अब तक 97244 मरीजों का सैंपल जांच के लिए लिया जा चुका है। साथ ही एंटीजन टेस्ट बड़ी संख्या में किए जा रहे हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिसकर्मी, शिक्षक, सभी को कोविड केंद्रों में भर्ती कराया गया। साथ ही कई मरीजों ने होम आइसोलेशन के लिए अप्लाई किया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के घर पहुंचकर मानकों की पड़ताल कर रही है। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में 80 से मरीज भर्ती हैं, जिसमें 21 को आक्सीजन पर रखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39UNQSD
via IFTTT
0 Comments