Amazon

इलाज के दौरान कोरोना से एक किशोर की मौत, एक दिन में मिले 52 नए पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोनावायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ​जिले में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 52 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। एक मरीज की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत भी हुई। यह मरीज 17 साल का एक किशोर था। इस किशोर की मौत के बाद जिले में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वाले मरीजों की संख्या अब 93 हो गई है।

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सैंपल ले रही है। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1924 सैंपल जांच के लिए एकत्र किये, ​जिनमें से 1713 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी के मुताबिक 1713 सैंपल रिपोर्ट में 52 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

जिले में 2287 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें से 1857 मरीज इलाज के दौरान ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी कर घर भेजे जा चुके हैं। इस समय 297 कोरोना संक्रमित मरीज हैं ​जिनका इलाज चल रहा है। नए मिले मरीजों में गृहिणी, छात्र, किसान, दुकानदार, सर्विसमैन, हेल्थ वर्कर शामिल हैं। इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे, फिलहाल संपर्क में आने वालों को होम क्वारैंटाइन के लिए कहा गया हैं।

अब तक एक लाख से ऊपर सैंपल
मेरठ जिले में अब तक एक लाख से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। यह मेरठ का एक रिकार्ड भी है, अभी तक प्रदेश के किसी जिले में एक लाख से अधिक सैंपल नहीं लिए गए है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए सैंपल के बाद अब जिले में सैंपलिंग की संख्या 1 लाख 922 हो गई है।

प्लाज्मा थेरेपी होगी शुरू
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में मेडिकल कॉलेज को इस संबंध में शासन से दिशा निर्देश मिल चुके हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना के जो मरीज स्वस्थ्य होने के बाद 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ में एक दिन में कोरोना के 52 मामले पाए गए। बीते एक दिन में यहां एक युवक की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kash5b
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments