भूमि पूजन से पहले रामलला और उनके तीनों भाई भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण सज-धजकर तैयार हो गए हैं। दशरथनंदन चारों भइया को रत्न जड़ित हरे रंग का वस्त्र पहनाया गया है। भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान को भी नया वस्त्र पहनाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ये तस्वीरें जारी की हैं।
हरे रंग का पर्दा भी लगाया गया
भगवान रामलला के लिए हरे रंग का एक पर्दा भी बनाया गया है, जो दरबार में पीछे लगाया गया है। जबकि एक बड़ा बिछौना, फिर 5 छोटे बिछौने और फिर 5 ड्रेस और 6 दुपट्टे लगाए गए हैं। वस्त्र को सिलने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि सब राम की कृपा है। मेरी कई पीढ़ियां रामलला के लिए वस्त्र सिलने में गुजर गईं। मेरा जीवन धन्य हो गया।
रामलला हर दिन अलग रंग के कपड़े पहनते हैं
विराजमान रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं। रामलला को सोमवार के दिन सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कराए जाते हैं।
चांदी का फावड़ा और कन्नी का होगा इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही रामदरबार वाला चांदी का सिक्का भी मेहमानों को भेंट किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iappUg
via IFTTT
0 Comments