Amazon

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- दलित बेटी को न्याय दिलाने नहीं, अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने जा रहे राहुल गांधी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंची हैं। यहां पहुंचने के बाद हाथरस की घटना को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी हाथरस इंसाफ के लिए नहीं राजनीति के लिए जा रहे हैं। राहुल गांधी को राजस्थान की सरकार को भी निर्देश देना चाहिए। स्मृति ईरानी ने कहा कि पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा।

स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा, कि मैंने सीएम योगी से बात की है। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है। एसपी पर कार्रवाई हो गई है। एसआईटी जांच चल रही है। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी ।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचीं। इसके बाद वह सर्किट हाउस में पहुंचीं। यहां स्मृति ईरानी ने हाथरस मामले पर मीडिया को संबोधित किया। स्मृति ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी हाथरस कूच करना सियासी है।

स्मृति इरानी ने कहा कि मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश ने जनता कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है। कोई भी नेता किसी भी विषय में राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती है लेकिन जनता समझती है कि हाथरस में कूच उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।

समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
स्मृति ईरानी हवाई अड्डे से सीधे सर्किट हाऊस पहुंची। कमिश्नरी सभागार में कुछ पत्रकारों से मुलाकात करेंगी। काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नव रत्न राठी ने बताया कि सब्जी अनुसंधान संस्थान में कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। आधुनिक खेती के गुणों को भी किसान सीखेंगे। कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जायेगा। सभी का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। वही प्रशासन की नजर रहेगी कि हाथरस की घटना को लेकर कोई विरोध न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के वाराणसी पहुंची स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल पर जमकर हमला बोला।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3imIrGt
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments