Amazon

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी भाई मेराज को पुलिस ने किया गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेजों पर शस्त्रों का नवीनीकरण का आरोप

फर्जी दस्तावेज के आधार पर शस्त्रों का नवीनीकरण कराने के मामले में फरार चल रहे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज अहमद खान ऊर्फ भाई मेराज को जैतपुरा पुलिस ने शनिवार तड़के नक्खीघाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। मेराज पर कैंट थाने में 19 मिर्जा मुराद ,जलालपुर में भी एक एक मुकदमे दर्ज है।इससे पहले मेराज के भांजे परवेज अहमद को भी सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

मेराज के घर कुर्की करनें के लिए पुलिस ने कोर्ट से आदेश मांगा था
इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच कोर्ट में मेराज के अधिवक्ता अनुज यादव के जोरदार विरोध के बाद पुलिस की याचिका खारिज कर दी। मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी अशोक विहार कालोनी निवासी मेराज अहमद ऊर्फ भाई मेराज ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने शस्त्रों का नवीनीकरण कराया था।

इस मामले में जांच के बाद जैतपुरा थाने में मेराज अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471, 216 एवं 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में मेराज अहमद के फरार होने के चलते उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उसके घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी पुलिस को बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज भाई को पकड़ने में सफलता मिल गई है। वह कई मामलों में वांछित था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SjLEMD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments