Amazon

पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगा एपल होमपॉड स्मार्ट स्पीकर, भारत में 19,990 रुपए होगी कीमत


गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एपल ने भारत में होमपॉड की कीमत का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपए होगी। जून 2017 में कंपनी ने इसे अमेजन ईको और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर के कॉम्पिटिटर के तौर पर लॉन्च किया था। फरवरी 2018 में इसने यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया जिसके बाद इसे कनाडा, फ्रांस और जर्मनी के बाजार में उतारा गया।
जल्द ही इसे भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 2.5 किलो वजनी है और 6.8 इंच लंबा यह स्मार्ट स्पीकर में एपल के सिरी वॉयस असिस्टेंट फीचर लैस है। सिरी के जरिए होमपॉड से अन्य यूजर को न सिर्फ मैसेज भेजे जा सकेंगे बल्कि घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल किया जा सकेंगे।




फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments