Amazon

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर रहा मुस्लिम समाज सेवी परिवार, कोरोना से मुक्ति के लिए रोजा रखकर रोज मांग रहा दुआएं

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोरोना महामारी से बचने के लिए देश भर में दवा से लेकर दुआ और प्रार्थनाएं हो रही हैं। सभी धर्मों के मानने वाले अपने-अपने ढंग से कोरोना को भगाने की जुगत कर रहे यूपी के सुल्तानपुर में समाज सेवी रिजवान उर्फ़ पप्पू का पूरा परिवार देश को कोरोना मुक्त करने के लिए रोजा रखकर दुआएं मांग रहा है।

शहर के गभड़िया मोहल्ला निवासी रिजवान उर्फ पप्पू पूरा परिवार रोजा रखकर गंगा जमुनी सभ्यता की मिसाल पेश कर रहा है। परिवार वालों का मानना है कि रोजा रखकर जो भी दुआ मांगी जाती है उसे अल्लाह पाक पूरा करता है। परिवार के सदस्य कोरोना भगाने के लिए रोजा रखते हैं और रोजा खोलने के बाद हिंदू-मुस्लिम की सलामती और देश में अमन-शांति के लिए दुआ भी मांगी जाती है।

आम लोगों के बीच इस परिवार ने बांटे 75 हजार मॉस्क

परिवार वालों का मानना है कि महामारी से निपटने के लिए ऊपर वाले कि इबादत भी उतनी ही जरूरी है जितना कि वायरस से बचाव के लिए इम्युनिटी क्षमता। रिजवान का कहना है कि इम्युनिटी बढ़ाने और आत्मनिर्भर होने के लिए ऊपर वाले की इबादत जरूरी है।

इसके अलावा 75 हजार से ऊपर मास्क शहर, गांव देहात मे उन्होंने व उनकी पत्नी, बेटे और उनके साथियों ने बांट डाले। वैसे ये मामूली और आम बात थी। अहम बात ये कि दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक समाज के हर गरीब तबके के दरवाजे तक इनकी राशन किट पहुंच रही थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस केखिलाफ रोजा रखकर पूरा परिवार रोज दुआ मांगता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ulwrfx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments