Amazon

भारत और श्रीलंका की 174 नदियों और 8 समुद्रों का पवित्र जल लेकर अयोध्या पहुंचे दो रामभक्त भाई; 52 सालों से कर रहे यात्रा

अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। 500 साल के आंदोलन के बाद आए इस क्षण के लिए देशभर में उल्लास है। देश के प्रमुख तीर्थ, मंदिरों से मंदिर निर्माण में इस्तेमाल के लिए मिट्टी, जल व ईंटें दान की जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को दो भाई राधेश्याम पांडेय और त्रिफला अयोध्या पहुंचे हैं। दोनों भाई साल 1968 से लगातार राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए नदियों का जल एकत्र कर रहे हैं।

70 साल से ज्यादा है दोनों भाइयों की उम्र

दोनों भाई राधे श्याम पांडे और त्रिफला की उम्र 70 वर्ष से ज़्यादा है। वे राम मंदिर की नींव में डालने के लिए 151 से ज्यादा पवित्र नदियों का जल लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। त्रिफला कवि भी हैं। वे बचपन से ही देख नहीं सकते हैं।

श्रीलंका के 16 स्थानों से जुटाई मिट्टी

राधेश्याम पांडेय ने बताया कि, उन्होंने भारत की 151 नदियों, 8 बड़ी नदियों, 3 समुद्र का जल अयोध्या लाया हूं। मैंने श्रीलंका की 16 ​स्थानों की पवित्र मिट्टी, 5 समुद्र और 15 नदियों का जल भी एकत्र किया है। मैं पैदल, साइकिल, ट्रेन, हवाईजहाज से यात्रा करके ये सब लाया हूंं। मैंने 1968-2019 तक यात्रा करके ये सब इकट्ठा किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर अयोध्या की है। अयोध्या में राम की पैड़ी पर घूमते राम भक्त भाई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33jz0nh
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments