Amazon

93 नए कोरोना संक्रमित मिले और तीन की मौत हुई, 135 मरीज स्वस्थ हुए

शहर में मंगलवार शाम तक 178 रिपोर्ट में से 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें लक्ष्मी नगर निवासी 65 वर्षीय और मनोहरपुरी कॉलोनी लेन नंबर-2 निवासी 40 वर्षीय की सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में जान गई। कैंट निवासी 57 वर्षीय पुरुष की अपेक्स हॉस्पिटल में मौत हुई। होम आइसोलेशन में रह रहे 88 और अस्पतालों में इलाज करा रहे 47 समेत कुल 135 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 3325 हो गई है। जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 565 और अस्पतालों में इलाज कराकर 1270 समेत कुल 1835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1421 है। जबकि 69 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

संक्रमित पाए गए मरीज कृष्ण विहार कॉलोनी, आनंद नगर कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, पांडे हवेली नारद घाट, जवाहर नगर कॉलोनी आशापुर, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, शास्त्री नगर, मेहता नगर कॉलोनी शिवपुर, कमलापति त्रिपाठी स्कूल अस्थाई जेल, शिवपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, मयूर विहार कॉलोनी नवलपुर, चेतगंज, बंगाली टोला, रामनगर, आईएमएस बीएचयू यह सभी हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन बनेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाराणसी में आम दिनी में घाटों पर लोगो की भीड़ होती है.कोरोना के चलते सन्नाटा पसरा है। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33tUEp8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments