उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। राज्य में वे 17 मंत्री हैं, जो कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होम गार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
लखनऊ के एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक डिप्टी सीएम मौर्य का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी वह होम आईसोलेशन में हैं।
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने ट्वीट कर कहा-
अब तक 17 मंत्री हो चुके हैं कोरोन पॉजिटिव
प्रदेश सरकार के जो मंत्री अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, उनमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव औलख, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3inJSEF
via IFTTT
0 Comments